नेपाल से निकली धर्मयात्रा भारत के मुख्य तीर्थ धामों का करेगी भ्रमण –
नेपाल के कामेश्वर नाथ मंदिर से प्रारंभ कर पूरे भारत नेपाल में सनातन धर्म को मजबूत कर ,करेगी प्रचार प्रसार
धर्म को राजनीति से नही जोड़ना चाहिए – माता प्रसाद पाण्डेय प्रतिपक्ष नेता
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- भारत के मुख्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण करने हेतु एक टीम नेपाल के कामेश्वर नाथ मंदिर से अपनी धर्मयात्रा की शुरुआत कर चुकी है। जो नगर पंचायत बढ़नी में पूर्व चेयरमैन रामनरेश उपाध्याय के आवास पर शनिवार को नेपाल से आए धर्म यात्रा के जत्थे का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को व्यापक रूप से फैलाना और समाज में राम नाम के प्रति आस्था को जागृत करना है। कार्यक्रम का आयोजन नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की उपस्थिति में हुआ। माता प्रसाद पांडेय ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस यात्रा में हरसंभव मदद करेंगे और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे प्रोत्साहित करने की सिफारिश करेंगे। वहीं नगर पंचायत बढ़नी के पूर्व चेयरमैन रामनरेश उपाध्याय ने भरपूर सहयोग व समर्थन देने का वादा किया है।

धर्म यात्रा के प्रमुख आयोजक अनिल तिवारी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर एक करोड़ आठ लाख बार श्री सीताराम का नाम लिखा जाएगा, जिससे विश्व की सबसे बड़ी राम नाम की पुस्तक का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का उद्देश्य सनातन धर्म के महत्व और उसकी गहराई को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है।

नेपाल के कामेश्वर नाथ मंदिर से आरंभ होकर यह यात्रा पहले अयोध्या धाम पहुंचेगी, इसके बाद बागेश्वर धाम, खजुराहो, मेहर विंध्याचल, प्रयागराज और वाराणसी जैसे पवित्र स्थलों का भ्रमण करते हुए नेपाल में समाप्त होगी। इस अवसर पर नेपाल के पूर्व मंत्री ईश्वर दयाल मिश्र, राज्य सभा सदस्य दृग नारायण पांडे, राधारमण त्रिपाठी, रविदत्त मिश्र, अनुपम शुक्ल, अरुण पांडेय, सच्चिदानंद त्रिपाठी, प्रेमचंद मिश्रा, शिवम उपाध्याय, श्याम कुमार मिश्रा, मनोज कुमार ओझा व अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *