विश्व सेवा संघ, संवादाता
लखीमपुर खीरी के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवकली में मेटाबोलोमिक्स और स्वस्थ जीवनशैली पर केंद्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शुरू हुआ। यह सम्मेलन 25 अप्रैल तक चलेगा।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ वाणी गुप्ता, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और सीएमएस डॉ ज्योति मल्होत्रा मौजूद रहीं।
डीएम नागपाल ने कहा कि आधुनिक जीवन में स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता उपचार के साथ-साथ रोकथाम भी है। डीएम ने चिकित्सकों को समाज में एजुकेटर और रोल मॉडल बनने की सलाह दी।
जीवनशैली से जुड़ी बात की प्रधानाचार्य डॉ वाणी गुप्ता ने कहा कि जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप में मेटाबोलोमिक्स का अध्ययन महत्वपूर्ण है। सम्मेलन में डॉ सुभ्रा हर्ष सिंह और डॉ महीन शरन समेत कई विशेषज्ञ शामिल हुए।देश भर से पहुंचे लोग पहले दिन लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा हुई। इसमें डॉ शिखर बाजपेयी, डॉ मौसमी शर्मा, डॉ अनामिका सिंह, डॉ महीम शरन और डॉ संजय तौमर ने अपने विचार रखे। सम्मेलन में देश भर के प्रमुख मेडिकल विशेषज्ञ, शोधकर्ता, चिकित्सक और स्वास्थ्य नीति-निर्माता हिस्सा ले रहे हैं।