हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई कार, मां-बेटा समेत तीन की मौके पर मौत, चार घायल, ट्रक चालक फरार
विश्व सेवा संघ, संवाद सूत्र
सिद्धार्थनगर। नैनीताल घूमने जा रहे गोरखपुर के एक डॉक्टर परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब उनकी कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हृदयविदारक हादसे में एक महिला, उनका बेटा और भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के जमुका गांव के पास हुआ, जहाँ हाईवे किनारे मोरंग उतार रहे ट्रक में एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार पीछे से जा टकराई।
मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
श्वेता द्विवेदी – पत्नी, गोरखपुर निवासी डॉ. नीरज द्विवेदी
शिवम पाण्डेय – मूल निवासी मलांव (गोरखपुर), होटल व्यवसायी, शिवाय होटल के मालिक माधवन पाण्डेय (2 वर्ष) – पुत्र, शिवम पाण्डेय घायलों में शालिनी पाण्डेय – पत्नी, शिवम पाण्डेय अंगद यादव सिद्ध द्विवेदी – परिजन डॉ. नीरज द्विवेदी – मामूली चोटों के साथ सुरक्षित है। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना प्रभारी रोजा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच में ट्रक बिना पार्किंग लाइट के खड़ा पाया गया, जिससे हादसा हुआ।