विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी/सिद्धार्थ नगर – नगर निगम गोरखपुर के सर्किट हाउस सभागार में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें बस्ती मण्डल और गोरखपुर मण्डल के सांसद गण और प्रदेश के विधायक गण एवं विधान परिषद गण सहित विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा की उपस्थिति रहीं। उक्त समीक्षा बैठक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से सम्बन्धित थी, जिसमें विभागीय कार्य योजनाओं और विकास परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव को स्पष्ट निर्देश दिये कि विधायकों की प्राथमिकताओं के आधार पर ही कार्यों को स्वीकृति दी जायें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी सड़क (रोड) गड़बड़ बनायेगा, उस ठेकेदार के ऊपर एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा जायेगा। यह जनप्रतिनिधियों के सुझावों और क्षेत्रीय जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री के आश्वासन से स्पष्ट है कि हमारी विधानसभा शोहरतगढ़ में भी जल्द ही सड़क (रोड) का जाल बिछेगा और शोहरतगढ़ का विकास होगा। मुख्यमंत्री का हृदय से आभार, जिन्होंने विधायकों को आमन्त्रित कर सीधे संवाद किया और पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यों की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया। यह संवाद और समीक्षा का सिलसिला निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के विकास को और गति देगा।