ब्लॉक रिपोर्टर (विश्व सेवा संघ)
इटवा थाना क्षेत्र के सेमरी–झकहिया मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गई।मार्ग दुर्घटना
मृतकों की पहचान राजकुमार (30) पुत्र बुधराम निवासी विशुनपुर कला, तथा हसन रजा (52) पुत्र नसरुल्लाह निवासी पचपेड़वा, थाना कठेला समय माता के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हसन रजा इटवा में विश्कर्मा गारमेंट्स की दुकान बंद कर बगल में स्थित टेलरिंग के काम से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान राजकुमार ने उन्हें लिफ्ट दी थी और दोनों घर लौट रहे थे। तभी सेमरी और झकहिया के बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया।
इस घटना के बाद विशुनपुर कला और पचपेड़वा गांवों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

