विश्व सेवा संघ, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मदरहना उर्फ दत्तपुर के सामाजिक अंकेक्षण में मनरेगा व प्रधानमंत्री योजना आवास योजना 60 साला पेंशन, विधवा,विकलांग पेंशन के अंतर्गत कराए गए कार्य निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ ऑडिट करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया पीएम आवास व जरूरतमंदों को दिए गए लाभ । उस पर वास्तव में काम कराया जा रहा है अथवा इसका सोशल ऑडिट द्वारा कराया जाता है एवं ग्राम सभा में खुली बैठक कर कामों को पढ़कर सुनाया गया। इसी क्रम में शोहरतगढ़ ब्लॉक के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदरहना उर्फ दत्तपुर में सोशल आडिट टीम की बैठक आयोजित हुई। पीएम आवास (ग्रामीण) एवं मनरेगा के तहत उक्त ग्राम पंचायतों में हुए
विकास कार्यों के बाबत टीम ने जमीनी हकीकत परखने के साथ ही बैठक के माध्यम से ग्रामीणों संग संवाद किया। बीआरपी अरविन्द चौधारी के टीम द्वारा लोगों को बैठक के मूल उद्देश्यों को बताया गया व जन जागरूकता के क्रम में योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, सहभागिता एवं जवाबदेही के तौर पर जागरूक किया। जिसमे मनरेगा द्वारा 9 कार्य पूर्ण हुवा था जिसमे 3 सीसी,6 कच्चा और वृद्धा पेंशन 50 लाभार्थी भी मिले। मदरहना उर्फ दत्तपुर गांव में सोशल आडिट की बैठक किया गया। इस दौरान उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार चौधरी ,रोजगार सेवक दीनदयाल पंचायत सहायक, जबकर्ड धारकों में से राम सजीवन को अध्यक्ष भी चुने गए। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विकास कार्यों पर मोहर लगाई। सोशल ऑडिट टीम अरविन्द चौधरी एवं उनके अन्य टीम अनिल कुमार पाण्डेय, अमर नाथ,राम लखन किसलावती ने सभी आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण किया। मदरहना उर्फ दत्तपुर में बैठक को सोशल ऑडिट टीम ने सकुशल पूर्ण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *