सांसद जगदंबिका पाल के अंगरक्षक रंजीत कुमार के पदोन्नति पर सांसद सहित कई लोगों ने दी बधाई
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
सिद्धार्थ नगर – सांसद जगदंबिका पाल के अंगरक्षक रंजीत कुमार के पदोन्नति पर सांसद जगदंबिका पाल सहित कई लोगों ने दी बधाई है ।सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मेरी सुरक्षा में मुस्तैदी से तत्पर रहने वाले मेरे अंगरक्षक रंजीत कुमार को पदोन्नति और दीवान बनाए जाने पर हार्दिक बधाई! उन्होंने कहा कि रंजीत कुमार का समर्पण और कड़ी मेहनत का फल है। जिसके कारण उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की मैं आशा करता हूँ कि रंजीत कुमार इस नई भूमिका में भी सफलता प्राप्त करें। इसी क्रम में मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी सहित कई लोगों ने खुशी जाहिर कर उनको अपनी शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर रिंकू पाल, अमरेंद्र पाल, मनोज चौबे सोनू,जहीर प्रिंस पाल ,मुरारी सिंह, अखंड पाल, सहित कई लोग मौजूद रहे।