विश्व सेवा संघ, संवाददाता
लखीमपुर खीरी – आगामी पेराई सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को विधायक शशांक वर्मा संग निघासन तहसील स्थित सरजू सहकारी चीनी मिल बेलराया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसीओ वेद प्रकाश सिंह, प्रधान प्रबंधक महेंद्र प्रताप, चीफ इंजीनियर राजेंद्र कुमार, चीफ केमिस्ट राजेश त्रिपाठी और मुख्य लेखाकार भुवनेश कुमार, सीसीओ त्रिलोकी सिंह, विक्रय प्रभारी प्रशांत कुमार वर्मा मौजूद रहे।
डीएम ने मिल परिसर में चल रहे मरम्मत एवं रखरखाव कार्य, मिल हाउस, पावर हाउस और अन्य प्रमुख इकाइयों का जायज़ा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि पेराई सत्र समय पर शुरू हो, इसके लिए मरम्मत कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाए और इसके बाद 15 दिन का ट्रायल किया जाए। जर्जर उपकरणों को बदलने, स्क्रैप के निस्तारण और भंडारण व्यवस्था को बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि गन्ना सर्वे कार्य नियत समय में पूरा किया जाए, जिसकी प्रगति वर्तमान में 60% है। डीएम ने ट्रांसपोर्टेशन टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली और श्रमिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि श्रमिकों के लिए हेलमेट, बूट्स व ग्लव्स अनिवार्य किए जाएं।
इसके अतिरिक्त डीएम ने किसानों के लिए कैंटीन को सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम नंबर 09, 10 और अस्थायी गोदाम 12 का निरीक्षण कर चीनी भंडारण व रिकॉर्ड देखे। उन्होंने कहा कि सत्र की सुचारू शुरुआत के लिए समुचित तैयारी आवश्यक है, जिससे गन्ना पेराई में कोई बाधा न आए।
15 नवंबर से शुरू होगी चीनी मिल, 15 अक्टूबर तक मरम्मत कार्य हो पूर्ण : डीएम
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बेलराया चीनी मिल 15 नवंबर से हर हाल में शुरू होनी चाहिए। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं। उन्होंने मरम्मत कार्य की अंतिम समय सीमा 15 अक्टूबर निर्धारित करते हुए कहा कि तय समयसीमा में सभी मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि इसके बाद मिल का ट्रायल सुचारू रूप से शुरू किया जा सके। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी विभाग मिलकर तय समय में कार्यों को अंजाम दें, ताकि पेराई सत्र की शुरुआत बिना किसी बाधा के सुनिश्चित हो सके।