विश्व सेवा संघ,संवाददाता

शरदेन्दु त्रिपाठी

शोहरतगढ़: तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के राजस्व गांव उतरौला में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तहसील प्रशासन शोहरतगढ़ की राजस्व टीम ने उक्त गांव की इन्द्रावती ने जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था।शिकायत के आधार पर उतरौला गांव के खलियान की भूमि पर अवैध कब्जा कर सब्जी, लहसुन आदि बैठा लिया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर उतरौला गांव के खलिहान की जमीनकी पैमाइश कर राजस्व टीम ने गाटा संख्या 134/ 0. 101 हेक्टेयर पर कुछ ग्रामीणों ने खलिहान की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को कराया खाली। इन्द्रावती की उपस्थिति में राजस्व निरीक्षक नजमुल हसन,लेखपाल आरपी यादव द्वारा उक्त जमीन को खाली कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *