ढेबरुआ थाना क्षेत्र के औरहवा गांव के पास की घटना —
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- ढेबरुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत औंरहवा गांव के पास एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आयीं है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर औंरहवा गांव के पास सिवान में प्रवेज ट्रेडर्स के सामने ढेबरुआ निवासी राजेंद्र पुत्र जोखन ने अपनी बाइक गाड़ी संख्या up51E8881 खड़ी करके शौच के लिए गया था। इसी दौरान अचानक बाइक में अपने आप आग लग गयीं और देखते ही देखते पूरी तरह बाइक जलकर खाक हो गयीं। बताया जाता है कि गाड़ी के प्लग से चिंगारी निकलने से आग लग गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *