भारत नेपाल बॉर्डर से हो रही यूरिया खाद की तस्करी

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी /शोहरतगढ़ – सिद्धार्थ नगर जिलाधिकारी के लाख जतन के बाद भी जनपद में यूरिया खाद की तस्करी नहीं रुक रही है। अब प्रधान, समाजसेवी और ग्रामीणों को यूरिया की कालाबाजारी और तस्करी रोकने में आगे आना पड़ रहा है। ताजा मामला बढ़नी विकासखंड के ग्राम पंचायत धनौरा मुस्तहकम के सरयू नहर पर बने पुल का है। जहां बढ़नी ब्लॉक के एक ग्राम प्रधान ने अपने 20 से 25 साथियों के साथ उन तस्करों को पकड़ा है जो भारतीय मोटरसाइकिल ही नहीं बल्कि नेपाली मोटरसाइकिल से भारतीय खाद की तस्करी करते नजर आ रहे थे। जिनके पास से छह बोरी यूरिया खाद बरामद किया गया है।
उक्त के मामले में एसएसबी ने बताया कि गुरुवारकी रात्रि करीब 9 बजे ग्राम धनौरा मुस्तहकम के ग्राम वासियों द्वारा सूचना दी गई सरयू नहर की फूल से अवैध खाद की तस्करी की जा रही है। हम ग्रामवासी दो गाड़ी दो पहिया वाहन जिसमे 3-3 वोरी यूरिया खाद लदी है, उसे पकड़े है। उक्त की सूचना पर एसएसबी चौकी इंचार्ज इंस्पेक्ट विश्व दीपक त्रिवाटी मय फ़ोर्स टीम व नायब तहसीलदार शोहरत‌गढ़ व संदीप कुमार, टी.ए.सी. कृषि विभाग व चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पाया की एक दो पहिया वाहन जिस‌का नंबर यूपी 53 बी यू 4997 है जिस पर 3 बोरी यूरिया वाँधा है व एक अन्य दो पहिया वाहन लु. 80 प 6 235 है जिस पर 3 वोरी यूरिया खाद लदा हुआ है। मौके पर लावारिस पड़ी हुई है चालक छोड़‌कर भाग गया है। उक्त दोनों दो पहिया वाहन व 6 बोरी यूरिया एसएसबी चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर विश्व दीपक त्रिपाठी को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान बीरेंद्र जायसवाल ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *