विश्व सेवा संघ
संवाददाता,
निघासन खीरी – निघासन में वकीलों ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन किया गया था। जिससे अधिवक्ता अधिनियम 1961 में प्रस्तावित संशोधन का विरोध किया। और जिले के सभी अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहे।
निघासन मुंसिफ कोर्ट और तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील से रजिस्ट्री कार्यालय तक मोर्चा निकाला। जिसमें उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने नारेबाजी में ‘काला कानून वापस लो’ जैसे नारे लगाए। वकीलों का कहना है कि यह प्रस्तावित संशोधन अधिवक्ता समाज की स्वतंत्रता का हनन करेगा। यह संशोधन वकीलों की आवाज दबाने का प्रयास है।