ढेबरुआ थाने की पुलिस प्रशासन द्वारा विद्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों की सार्वजनिक स्थलों पर मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत लोगों को किया जा रहा जागरूक
विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी – विकास खंड बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कालेज में बुधवार को साइबर अपराध व मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ढेबरुआ थाने के एसआई जय प्रकाश व कांस्टेबल मोहित कुमार पुण्डीर ने साइबर सुरक्षा के बारे में बताया।उन्होंने छात्रों को फिशिंग, हैकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी आईडी, साइबर बुलिंग से बचने के उपाय भी बताए। साथ ही विद्यार्थियों को हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों के सवालों के भी जवाब दिए।महिला आरक्षी श्रद्धा त्रिपाठी ने मिशन शक्ति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्रा को कोई शोहदा विद्यालय आते-जाते समय परेशान करता है तो चुप रहने के बजाए उसके खिलाफ शिकायत करें। स्कूल और घर में जानकारी दें, कोई हल न निकले तो पुलिस की मदद लें। अब तो जिले में किसी का हुलिया बताकर उसका स्केच बनवाने की सुविधा उपलब्ध हो गई है।ऐसे में शोहदे या अराजकतत्व की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी होगी। प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबरों की व्यवस्था की गई है। शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाती है। बालिकाएं अपने पास हेल्पलाइन नंबर,नजदीकी पुलिस स्टेशन के सीयूजी नंबर लिखकर रखें।इस दौरान आरक्षी हिमांशु सिंह, बृजेश कुमार वरमेश यादव,शिक्षक धन्नजय पाठक, आशाराम यादव,सीतू गुप्ता,शिवानी तिवारी,रंजना तिवारी,रेखा गुप्ता,जितेन्द्र शुक्ल,प्रदीप मौर्य,मलिक मोहम्मद अकरम, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।