सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने अपने अपने विचार किया प्रकट विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी- नगर पंचायत बढ़नी बाजार में महाराजा अग्रसेन की जयंती सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर बढ़नी के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई है । जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय अग्रहरी व संचालन आशीष अग्रहरि ने किया है । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करके महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव पर अपने अपने विचार प्रकट कर समाज के उत्थान के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।उक्त अवसर पर त्रियुगी अग्रहरी , संतराम अग्रहरी , विष्णु अग्रहरि , गणेश अग्रहरी , रवि अग्रहरी , सुभाष अग्रहरी , मिथुन अग्रहरी , विजय अग्रहरी , सत्यप्रकाश अग्रहरी , संजय मित्तल , रिंकू अग्रहरि आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।