विश्व सेवा संघ, संवाददाता अभय पाण्डेय

निघासन (खीरी) – जनपद खीरी तहसील निघासन क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुधौरी व ग्राम नंदा पुरवा से जनपद खीरी क्षेत्र में महादेव के पवित्र स्थान छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ धाम के विशाल कांवड़ पदयात्रा रवाना हुई।

लुधौरी बाजार के पास सभी कांवड़ यात्रियों को एकत्रित करके ग्राम पंचायत लुधौरी के पूर्व प्रधान रामपाल मौर्य के द्वारा कांवड़ यात्रियों का तिलक वंदन किया गया और मीठा खिलाकर कांवड़ यात्रियों को छोटी काशी के लिए रवाना किया गया।

इस कांवड़ यात्रा में बुजुर्ग, एवं महिलाएं व छोटे – छोटे में उत्सुकता दिखाई दी की वह महादेव के इस पवित्र सावन माह में छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ धाम जाकर महादेव के करें।

इस तपती धूप में सावन माह के पवित्र महीने में नंगे पैर बुजुर्ग एवं महिलाएं व छोटे – छोटे बच्चे छोटी काशी जाते दिखे।

ग्राम पंचायत लुधौरी से कांवड़ियों को रवाना करने के शुभ अवसर पर आशीष गुप्ता, नंदकुमार यादव, अमीन शुक्ला, रजनीश दीक्षित, विमलेश शुक्ला, नीरज यादव, विनीत श्रीवास्तव, राजकुमार मौर्य, उत्तम मौर्य, रमाकांत मौर्य, प्रधान पुत्र जीतू मौर्य, प्रमोद दीक्षित, राम प्रताप यादव, नरेंद्र यादव, अमित यादव, अवधेश, और भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहें।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *