खलिहान के जमीन पर अवैध कब्जा व हरे भरे पेड़ों की कटान को लेकर प्रधान सहित गांव वालों ने की डीएम से शिकायत
उच्चाधिकारियों को शिकायत के बावजूद न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर प्रधान सहित ग्रामवासी
कठेला समय माता थाना क्षेत्र के टोला इटहिया का बताया जा रहा है मामला
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाख कोशिशों के बावजूद अवैध कब्जा व हरे भरे पेड़ों का कटान बदस्तूर जारी है। स्थानीय प्रशासन के लचर रवैए से गांव के दबंगों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। जो अपने आप में एक सवाल बन गया है। अभी ताज़ा मामला ग्राम पंचायत तौलिहवा के टोला इटहिया का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर गांव का ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा अपने दबंगई के बल पर खलिहान के जमीन पर अवैध कब्जा व हरे भरे पेड़ों के कटान को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। जिसकी लिखित शिकायत ग्राम प्रधान सहित गांव वालों ने डीएम, एसडीएम व थाना प्रभारी से की है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। और लोग न्याय की उम्मीद में जिम्मेदारों के चक्कर लगा रहे हैं।
ग्राम प्रधान झगरु पुत्र दुर्बल ने दिये गये शिकायती पत्र में लिखा है कि विकास खण्ड-बढ़नी, तहसील-शोहरतगढ़, थाना-कठेला समयमाता, जिला-सिद्धार्थनगर का ग्राम प्रधान है । प्रार्थी के ग्राम सभा के टोला इटहिया के सटे गाटा संख्या 221 में खलिहान की भूमि है तथा उसकी गाटा संख्या से सटे गाटा संख्या-208 चकमार्ग (कच्चा रास्ता है जिसमें काफी कीमती पेड़ जैसे (आम्, शीशम, सेमर मिलोर) आदि लगे हुए थे जो वर्तमान समय में रफीक व जीमल पुत्र अर्जुल्लाह द्वारा कटवा दिया गया है । प्रार्थी के ग्राम सभा टोला इटहिया के निवासी रफीक व जीमल पुत्र अर्जुल्लाह ने सुनिश्चित ढंग से पेड़ काटने वाले ठेकेदार से मिलकर दिनांक 25.06. 2024 को उक्त पेड़ो की कटान चालू कर दिए प्रार्थी मौके पर पहुंचकर सरकारी पेड़ो को कटने से रोकने लगा परन्तु विपक्षीगण प्रार्थी को गाली गुप्ता देकर भगा दिए। प्रार्थी ने तत्काल एस०डी०एम० शोहरतगढ़, व हल्का लेखपाल तथा थाना कठेला समय माता तथा फारेस्टर (क्षेत्रीय) को सूचना दिया परन्तु समय पर कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचे विपक्षीगण इस प्रकार सभी पेड़ों को कटवा दिया परन्तु आज भी कोई अधिकारी व कर्मचारी ने कोई कार्यवाही नहीं किया है ।प्रार्थी न्याय हेतु व सरकारी धन की रक्षा हेतु श्रीमान जी को पेड़ कटाने की फोटोग्राफी व बीडियोग्राफी सहित प्रार्थना पत्र आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए स्वंय संज्ञान में लेकर स्थानीय निरीक्षण कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
वहीं गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि सदावृक्ष उर्फ रामू साहनी, भारत, सुरेश निषाद, संजय, इजहार अहमद, चन्द्रजीत , मन्नान, दिनेश, तिलकराम, गल्लर, सुनील, मंजर, मक्खू आदि लोगों का कहना है कि खलिहान जमीन का हल्का लेखपाल द्वारा पैमाइश कर खूंटा लगवा दिया गया था। जिसे दबंगो द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। और स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों के खिलाफ शासन प्रशासन से अवैध कब्जे को हटाने व काटे गये हरे भरे पेड़ो के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उक्त संबंध में थाना प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय का कहना है कि मामला राजस्व विभाग से जुड़ा हुआ है। जिसकी जांच तहसील प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। थाने पर दोनों तरफ से शिकायत की गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *