शोहरतगढ़ तहसील राजस्वकर्मियों ने नगर पंचायत बढ़नी में सरकारी भूमि को कराया अवैध कब्जा मुक्त

विश्व सेवा संघ संवाददाता

अर्जुन यादव

बढ़नी- जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर के कुशल निर्देशन में तथा एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह के आदेश के क्रम में राजस्वकर्मियों ने नगर पंचायत बढ़नी से सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया है ।बुधवार को लेखपाल सुनील सिंह और कानूनगो ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उपजिलाधिकारी के आदेश के क्रम में बढ़नी कस्बे के मुडिला स्थित गाटा संख्या 117 सरकारी भूमि में कृषि कार्य किया जा रहा था जिसे कब्जा मुक्त कराया गया तथा गाटा संख्या 144 पर सरकारी गड्ढा को अवैध ढंग से सड़क बनाकर प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति से कब्जा मुक्त कराया गया है। कहा कि नगर क्षेत्र सहित आस पास सरकारी भूमि को अवैध कब्जाधारियों से कब्जा मुक्त कराने का कार्य किया जा रहा है आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *