पुलिस व एसएसबी के संयुक्त प्रयास से स्मैक के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़/सदर अरुणकान्त सिंह के कुशल पर्वेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ गौरव सिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी बढनी व एसएसबी 50वीं वाहिनी ‘डी’ कम्पनी के पुलिस बल के संयुक्त प्रयास से बार्डर पर तस्करी के रोकथाम व अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को कस्टम तिराहा मोड़ कस्बा बढनी से 15.55 ग्राम स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ढ़ेबरुआ पर मु0अ0सं0-26/2025 अन्तर्गत धारा 8/22 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त प्रभाकर धोबी पुत्र स्व0 राधेश्याम धोबी निवासी ग्राम अरौरा वार्ड नं0-11 नगर पालिका तौलिहवा थाना तौलिहवा जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल है। पुलिस द्वारा बरामदगी में अभियुक्त के कब्जे से 15.55 ग्राम स्मैक बरामद मिला।इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम में उप निरीक्षक अमला यादव, हेड कांस्टेबल विजय गुप्ता, कांस्टेबल विशाल गौड, एसएसबी के उप.नि.सा. महेश सिंह, स.उ0नि0. सा. महेश कुमार गहलोत, हे0का0 सा0 अनुपम मिश्रा, का0 सा0 विकाश कुमार, का0 सा0 सनोज यादव, का0 सा0 राजू सिंह मौजूद रहें।