विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम
लखीमपुर खीरी में सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक गैर पंजीकृत अस्पताल में अवैध सर्जरी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक पुरुष और एक महिला डॉक्टर ऑपरेशन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों डॉक्टर आपस में हंसी-मजाक भी कर रहे हैं।
वीडियो में बताया गया है कि यह आयुष्मान हॉस्पिटल का दृश्य है। महिला डॉक्टर निधि BAMS की डिग्री धारक हैं और यादव नाम के एक MD डॉक्टर के साथ सर्जरी कर रही हैं। अस्पताल नौरंगाबाद रोड पर स्थित है और इसकी स्थिति जर्जर बताई जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है। उनके अनुसार, यह वीडियो या तो पुराना हो सकता है या फिर किसी दूसरे जनपद का।
अस्पताल में कई नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसमें बिना नाम की नेमप्लेट के अस्पताल का संचालन, अनधिकृत सर्जरी का किया जाना और अमानक स्थिति में ऑपरेशन थिएटर का संचालन शामिल है।