विद्यालय समय से न खुलने पर नाराज़ दिखे ग्रामीण,112 नंबर किया डायल
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत संंसरी करुआ में स्थित उ०प्रा० विद्यालय खुरुहुरिया जो सोमवार को सुबह के समय से न खुलने के कारण नाराज ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर सूचना दी।
गांव निवासी अजय कुमार यादव, ब्रिजेश कुमार, लक्ष्मण यादव, सुरेन्द्र कुमार उर्फ गोली प्रसाद बब्बू, राम किशुन, कौशल यादव, बबलू यादव, श्याम सुन्दर आदि लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आज विद्यालय पर कोई टीचर समय से उपस्थित नहीं थे। छात्र छात्राएं सड़क किनारे स्थित विद्यालय के आसपास टहल घूम रहे थे। इसलिए हम लोगों ने 1076 व 112 नंबर डायल कर सूचना दे दिये थे। बाद में करीब 10 बजे के बाद दो अध्यापक आये तो विद्यालय खुल गया था।

जानकारी करने पर पता चला कि प्रधानाचार्य व एक अध्यापक छुट्टी पर थे। और दो अध्यापक विद्यालय पर उपस्थित होकर बच्चों को पढ़ा रहे थे। उन्होंने बताया कि आज प्रधानाचार्य के न होने के कारण हम लोगों को बच्चों के भोजन की व्यवस्था सब्जी फल लेने में थोड़ा देर हो गया था। कल प्रधानाचार्य आ जायेंगे और विद्यालय रोजाना समय से संचालित होगा।
उक्त संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बढ़नी का कहना है कि पता करते हैं कि उस दिन विद्यालय देर से क्यों खोला गया था।