शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने किया नवागत एसडीएम का स्वागत, प्रधानहित को लेकर विभिन्न विन्दुओं पर हुई चर्चा

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी/ शोहरतगढ़ – बुधवार को शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधियों ने शोहरतगढ़ के नवागत उपजिलाधिकारी विवेकानन्द मिश्रा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण प्रकाश के साथ बैठक की। बैठक से पूर्व प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त उपजिलाधिकारी को राधा कृष्ण का चित्र भेंट कर बुद्ध की धरा पर उनका स्वागत किया।बैठक में मुख्य रूप से यूरिया खाद की उपलब्धता, ग्राम पंचायत में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण हेतु भूमि चिन्हॉकन एवं चर्चित ड्रोन प्रकरण को लेकर चर्चा हुई।कार्यक्रम को लेकर प्रधान संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा ने कहा कि यूरिया खाद की उपलब्धता एवं वितरण प्रणाली में ग्राम प्रधानों की सहभागिता अनिवार्य की जाए। साथ ही साथ ग्राम पंचायत में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि चिन्हॉकन कर ग्राम पंचायत अध्यक्षों को भूमि सौंपी जाय, ताकि विभिन्न परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा सकें। साथ ही साथ वर्तमान समय में चर्चित ड्रोन प्रकरण को लेकर भी उनसे वार्ता की। इसी क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम ने भी ग्राम प्रधान के हित को लेकर कई बिंदुओं पर अपने विचार रखें। इस दौरान ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधियों में इबरार अली, अवनीन्द्र चौधरी, शिवशंकर चौधरी, नीरज सिंह, सद्दाम हुसैन, पप्पू गुप्ता, वीरेंद्र कुमार चौधरी, अजय कुमार मिश्रा, सुनील सिंह, राजेंद्र कुमार, सुभाष यादव, पिंटू पटेल, संजय कुमार, सिराज अहमद, ओसामा, सद्दाम हुसैन, अब्दुल हन्नान, गंगा मिश्रा, राजनेत चौरसिया, शिवलाल प्रजापति, अब्दुल रसीद, करम हुसैन, मो. मुस्तफ़ा, अजय यादव, यशोदानंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *