जांच के दौरान विकास खंड जोगिया में तैनात सचिव के कारनामे की खुली पोल

विश्व सेवा संघ, संवाददाता

सिद्धार्थनगर। जनपद अंतर्गत जिले के विकास खंड जोगिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुढनईया में ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण योजना पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन किये गये लाभार्थियों को अपात्र घोषित करने पर प्रधान ने जिलाधिकारी से शिकायत किया था। जिसपर गुरुवार को जिला परियोजना निदेशक द्वारा ग्राम पंचायत बुढनईया में आवेदकों का भौतिक सत्यापन कर जांच किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान अर्चना चौधरी ने लिखित रूप से जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 को शिकायत की थीं कि हमारे गांव के सचिव सुभाष चन्द ने ब्लाक पर बैठे सभी आवेदकों का सत्यापन कर दिये कि सभी अपात्र है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने जांच के लिये एक टीम गठित कियें। जिसपर जिला परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जांच कियें, जिसमें 06 आवेदक पात्र मिलें। ग्रामीणों ने परियोजना निदेशक से ग्राम पंचायत बुढनईया के सचिव सुभाष चन्द के कार्य प्रणाली से नाखुश होकर शिकायत किये कि परिवार रजिस्टर के नकल के लिए एक महीना दौड़ाते है। जिसपर पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किये। इस दौरान परियोजना निदेशक के साथ क्षेत्र के समाजसेवी अनिल चौधरी, ग्रामीण भगवान प्रसाद, जालिम, लवकुश, बरसातू, राजेन्द्र प्रसाद, वीरेन्द्र चौधरी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *