विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत धनौरा मुस्तहकम में प्रधान प्रतिनिधि नसीम अहमद एवंम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चौधरी की उपस्थिति में नव निर्मित प्रसव केंद्र (उपकेंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का उद्घाटन किया गया। नव निर्मित प्रसव केंद्र के उद्घाटन के दौरान प्रधान प्रतिनिधि नसीम अहमद ने कहा कि अब गांव के प्रसव केंद्र पर लोगों को इसका लाभ मिलेगा, शीघ्र ही स्वास्थ्य क्षेत्र और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधि नसीम अहमद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अविनाश चौधरी, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर आकाश राणा, बीसीपीएम राजेश कुमार, राजकुमार, नीलम, मीरादेवी सहित गांव के किशोरी, सीताराम, अब्दुल कलाम, खालिद अंसारी, प्रधान मोहन चौधरी, आंगनबाड़ी मेवाती, गुलाबा देवी आदि मौजूद रहे।
