ग्राम पंचायत सेमरहवा में सफाई कर्मी की लापरवाही से जगह जगह लगा गंदगी का अंबार
गांव में नही होती नियमित साफ सफाई, नियुक्त कर्मी के जगह कोई और कर रहा ड्यूटी – सूत्र
विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी- विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहवा गांव में सफाई कर्मी की लापरवाही के कारण जगह जगह गंदगी का अंबार लग जाता है। नालियां चोक हो जाती हैं, रास्तों पर जलभराव होता है, और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों को खुद ही सफाई करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जिससे स्वास्थ्य और दैनिक जीवन प्रभावित होता है। जिसका मुख्य कारण सफाई कर्मियों द्वारा गैर-हाजिरी या काम न करना, तथा कुछ मामलों में अधिकारियों द्वारा अनदेखी शामिल है। वहीं सूत्रों की मानें तो नियुक्त सफाई कर्मी के जगह पर कोई और ड्यूटी करता है। जो लापरवाही को दर्शाता है। पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय व आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास काफी गंदगी के कारण नालियों में रुके पानी से मच्छर पनपते हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया, और अन्य संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। रास्ते में फैले गंदे पानी व कूड़े के कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें खासकर महिलाओं और बच्चों को ज्यादा समस्या होती है।