विश्व सेवा संघ,संवादसूत्र
महेवागंज [खीरी] – कोतवाली सदर क्षेत्र के महेवा गांव में जुएं में हार-जीत को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 11 बजे गांव महेवा निवासी दीपक के घर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दीपक भी वहीं था। जीत-हार को लेकर जुआ खेल रहे नसरुद्दीन और दीपक के बीच गाली-गलौज होने लगी।
आरोप है दीपक और उसके साथियों ने नसरुद्दीन की पिटाई कर दी। नसरुद्दीन के परिजनों को जब यह बात पता लगी तो वे लाठी-डंडे लेकर दीपक के घर आ धमके। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में नसरुद्दीन और इशरत व दूसरे पक्ष से दीपक घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों ने पुलिस तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि जुआ खेलने के बीच दो पक्ष भिड़े थे। 151 में कार्रवाई की गई है।