शिक्षा विभाग के रहमो करम पर विकास खंड बढ़नी क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रहे कई विद्यालय
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी – शासन और शिक्षा विभाग के दावों को ठेंगा दिखा रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं, हर साल नए शैक्षिक सत्र में इन पर नकेल कसने को लेकर कमर तो कसी जाती है लेकिन कुछ दिन बाद सब कुछ फिर पहले जैसा हो जाता है दंड के प्रावधानों के बावजूद कुछ भी विभागीय लोगों की मिली भगत से ये विद्यालय बिना रोक-टोक के चलते रहते हैं। कभी बंद करने को नोटिस मिला तो विद्यालय के नाम का बोर्ड बदल जाता है ऐसे विद्यालयों की समय-समय पर शिकायतें आती रहती हैं लेकिन शिकायती पत्र किसी कोने में डाल दिए जाते हैं। कहा जाता है कि साल भर नोटिस का खेल चलता है। पता चला है कि मान्यता विहीन विद्यालयों के संचालन की सूचना विभाग के जिम्मेदारों को होती है लेकिन पूरा साल इन विद्यालयों को नोटिस देने मे गुजर जाता है। सूत्र बताते है कि बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र में करीब दर्जन भर से अधिक संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को विभाग द्वारा गत वर्ष नोटिस दिए जाने की बात सामने आई थी , कहा जाता है कि फिर गुणा भाग के खेल से मामला रफा दफा हो गया।बहरहाल गत वर्ष नोटिस पाने वाले गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की स्थिति वर्तमान में क्या है ये तो जांचोपरांत ही स्पष्ट होगा।क्षेत्र के बुद्धिजीवियों का कहना है कि जब सरकार का सख्त आदेश है कि अगर कोई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहा है तो तुरंत जांच कर गैर मान्यता प्राप्त पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाय। लेकिन सिध्दार्थ नगर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार कोई कार्रवाई करने से बचते नजर आते है।