अज्ञात कारणों से लगी आग, चाय-पानी की दुकान हुई ख़ाक
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
शोहरतगढ़ -थाना क्षेत् के चोड़ार चौराहा पर चाय पानी की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें रखे बर्तन समेत सारा सामान आदि जलकर खाक हो गया। घटना दिनांक 12.06.2025 के बीते रात्रि की बताई जा रही है। पीड़ित वीरेंद्र पाल ने बताया कि वह चोड़ार चौराहे पर झोपड़ी बनाकर उसमे चाय पानी आदि की दुकान चलाता था, जिसमें आग लग जाने के कारण उसका सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की लिखित जानकारी उन्होंने शोहरतगढ़ उपजिलाधिकारी को दी है। उक्त के सन्दर्भ में प्रभारी लेखपाल मुस्ताक अहमद ने बताया कि शोहरतगढ़ उप जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया गया और उसकी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। घटना पर क्षेत्र के प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ0 पवन मिश्रा, समाजसेवी बलराम चौरसिया, संजय मिश्रा, सरताज आलम आदि ने दुःख व्यक्त कर प्रशासनिक मदद की मांग की है।