विश्व सेवा संघ, संवाददाता

खीरी में बाढ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने और उनके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी की मौजूदगी में अफसरों संग सम्बन्धित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में जिला पंचायत सभागार में जिलास्तरीय बाढ़ स्टेरिंग ग्रुप बैठक ली, अफसरों को सम्भावित बाढ़ को देखते हुए कारगर और प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक योगेश वर्मा और विनोद शंकर अवस्थी ने अपने सारगर्भित विचार रखते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक के दौरान जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने सभी सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिया कि बाढ़ चौकियों, बाढ़ राहत केन्द्रों, बाढ़ शरणालयों, लंगर स्थलों के चयन, तहसील अन्तर्गत उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी नावों,, नाविकों, गोताखोरो की उपलब्धता का जायजा लेकर प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए।

डीएम ने निर्देश दिए कि बाढ़ के दौरान प्रभावित व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे इसलिए राहत कैंपों को सुविधाओं से युक्त बनाएं। वहां पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराए। सीएमओ ने बताया कि चिकित्सा कैंपों में ओआरएस, क्लोरीन की गोली, सेनेटरी नैपकिन सहित अन्य जरूरी औषधीय की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।

एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि एसडीएम बाढ़ संभावित गांवों के प्रधानों के साथ बैठक कर उनके अनुभवों और सुझावों के आधार पर रणनीति तैयार करें। गांव की ज़मीन से जुड़ी बातें प्रधान बेहतर जानते हैं, उनकी भागीदारी ही योजना को व्यवहारिक बनाएगी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्देश दिए कि सभी बीडीओ को संवेदनशील बाढ़ क्षेत्र की गौशालाओ को चिन्हित करते हुए बाढ़ के दौरान गोवंशो की शिफ्टिंग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि हर प्रभावित क्षेत्र के लिए ‘कम्युनिकेशन प्लान’ अनिवार्य रूप से तैयार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित ग्रामों के प्रधान, कोटेदार, आशा, आंगनबाड़ी व प्रबुद्ध नागरिकों को एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़कर सतत संवाद स्थापित किया जाए। डिजिटल कनेक्टिविटी आपात स्थिति में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम बनेगी।

उपरोक्त बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा, जिला अग्निशमन अधिकारी, डीपीआरओ विशाल सिंह, ईई बाढ़ खंड अजय कुमार, ईई सिंचाई खंड शारदा नगर शोभित कुशवाहा, ईई सिंचाई खंड प्रथम राम बहादुर, एसडीएम, बीडीओ, अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *