बढ़नी क्षेत्र में दीवाली की रही धूम, स्थानीय लोगों ने की जमकर खरीदारी –
लोगों ने दी एक दूसरे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- दीपावली का त्योहार देश के लगभग हर कोने में बेहद ही उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। इसी क्रम में बढ़नी क्षेत्र में भी लोगों ने जमकर ख़रीदारी की। चारों ओर दीपों की जगमगाहट और रंग-बिरंगी सजावट ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया।
बाज़ारों में विशेष रूप से खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। व्यापारियों के साथ साथ छोटा व्यापार करने वाले लोग जैसे कुम्हार, कारीगर एवं घरों में दिवाली का सामान बनाने वाले लोगों ने भी बड़े पैमाने पर अपने सामान की बिक्री की। लोगों ने जमकर खरीदारी की, जिससे पूरे देश में व्यापार में बड़ा इजाफा हुआ।
आज भी लोगों ने मिट्टी के दीये, लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा, घर की सजावट के सामान, वंदनवार, फूल-पत्तियां एवं पूजा का सामान, बिजली की रंगबिरंगी लड़ियां, मिठाई एवं नमकीन, कपड़े, हैंडिक्राफ़्ट आइटम्स, उपहार की वस्तुएं, फुटवियर, मेकअप का सामान, कास्मेटिक्स, सोने चांदी के सामान और अन्य घरेलू उत्पादों की भारी मांग रही। इससे स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को काफी लाभ मिला। गांव से लेकर शहर तक दीवाली की धूम देखने मिला। गांव क्षेत्र में भी गणेश लक्ष्मी मूर्ति स्थापित करते हुए अन्य
लोगों ने अपाने घरों पर गणेश लक्ष्मी का पूजन करते हुए मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *