ढेबरुआ थाना क्षेत्र में नही रुक रहा अवैध खनन का कारोबार
पुलिस ने अवैध खनन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर थाने में किया खड़ा
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी हुई थी बालू, पुलिस ने पकड़ा
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- ढेबरुआ थाना क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अभी ताजा मामला रविवार का है। जहां पर ढेबरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव के पास अवैध बालू खनन के दौरान ढेबरुआ पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। सूत्रों की मानें तो ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर प्लेट की है। जो काफी दिनों से अवैध खनन में चल रही थी। मुखबिर के जरिए स्थानीय पुलिस ने सूचना के आधार पर पहुंचकर देखा तो एक ट्रैक्टर ट्राली जिस पर बालू लदा हुआ था। उक्त ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने लाकर थाने पर खड़ा कर रखा है। जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। अभी कुछ दिन पहले ढेबरुआ थाना परिसर में दो ट्रैक्टर ट्राली जिस पर गेहूं लदा हुआ था , पकड़ कर पुलिस ने खड़ा किया हुआ था। जिसे लेकर भी कई तरह की चर्चाएं चल रही थी। जो अब उस स्थान से ट्रैक्टर ट्राली गायब हैं। किस मामले में पकड़ कर छोड़ दिया गया है, इस बात की जानकारी किसी को नही है।
उक्त संबंध में थाना प्रभारी ढेबरुआ गौरव कुमार सिंह का कहना है कि बालू लदी एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई है। जिस पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।