*अपने ही जमीन पर कार्य कर रहे व्यक्ति को दबंगो ने धमकाया
विश्व सेवा संघ जिला संवाददाता–
योगेन्द्र जायसवाल_
_सिद्धार्थनगर – त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बिस्कोहर अपने बैनामे की जमीन पे काम कर रहे क्रेता को प्लाटर का धमकाने व डरावने का वीडियो हो रहा है वायरल। क्रेता उदय मौर्या ने एक वर्ष पहले गाटा संख्या 781 में कराया था बैनामा।प्लाटर नईम सलीम द्वारा लोगों के साथ मौके पे पहुँच कर डराने व धमकाने का वीडियो हो रहा है वायरल। कुछ दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो।नगर पंचायत बिस्कोहर के वार्ड नं 8 मालवीय नगर का है पूरा मामला।पीड़ित ने की शिकायत_*_इस संदर्भ में थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर का कहना हैं प्रकरण जानकारी में नहीं हैं परन्तु दिखवा रहे है लिखित शिकायत मिलने पर किया जायेगा विधिक कार्यवाही_*