विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी – लोकास्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अंतिम दिन सैकड़ों व्रती महिलाओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निराहार एवं निर्जला व्रत को समाप्त करते हुए प्रसाद का वितरण किया। मंगलवार की सुबह क्षेत्र के जलाशयों एवं नदियों में व्रतधारी सैकड़ों महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अपना 36 घंटे का निराहार एवं निर्जला व्रत की समाप्ति करने के उपरांत प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान जलाशयों के पास सुबह काफी चहल पहल रहा लोग एक दूसरे को छठी मैया का प्रसाद वितरण करते नजर आए। समाजसेवियों द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए उक्त स्थान पर जगह जगह चाय , पानी , चना , हलुआ का स्टॉल लगाकर वितरण किया गया। चेयरमैन सुनील अग्रहरी , गोकुल गोयल , मनोज गोयल ,अमित मौर्य, गणेश अग्रहरी , रामराज कन्नौजिया , राजन उपाध्याय , अभिषेक यादव, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, अरविंद आर्य , सहित अनेक लोगो की विशेष उपस्थिति रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर मुस्तैद दिखाई पड़े। इस दौरान थानाध्यक्ष ढेबरुआ नारायण लाल श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 
                     
 