छठ पूजा एवं कार्यक्रम की भव्यता को लेकर हर प्रकार से तैयार है नगर पंचायत प्रशासन- सुनील अग्रहरी
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- लोक-आस्था के महापर्व ‘छठ’ को लेकर सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय व चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि ने बुधवार को कस्बे के छठ घाट परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई सहित घाट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेयरमैन सुनील अग्रहरि से वार्ता की। उक्त की जानकारी देते हुए चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने बताया कि छठ घाट की साफ-सफाई करा दी गयीं है। घाट पर प्रकाश की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे छठ पर्व के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी पर्व की भव्यता को लेकर हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी। इस दौरान सीओ सुजीत राय, इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्रा, सतीश शर्मा, सुनील साहू, बृजेश अग्रहरि आदि मौजूद रहें।