ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरुआर का मामला –
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- ढेबरुआ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत घरुआर डीह निवासी सूर्य प्रकाश यादव पुत्र राम अधीन यादव छप्पर के घारी में रविवार की रात अचानक आग लग जाने से दो भैंस बुरी तरह से झुलस जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पशुपालक सूर्य प्रकाश का कहना है कि पशुओं को बांधने के लिए हमारे पास छप्पर की घारी थी, जिसमें कुल 8 भैंसें बांधी गई थी। रोजाना की तरह भैंसों को चारा पानी देकर हम सभी परिवार वाले सो गये थे, कि रात करीब ग्यारह बजे अचानक आग लग गई थी। जिसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड गाड़ी को पहुंचने में काफी समय लग गया था। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया है। फिर भी हमारी दो कीमती भैंस काफी जल चुकी है। जिनका इलाज चल रहा है। लेकिन स्थिति काफी खराब है। अब हमें पशुओं को खुले स्थान पर बांधने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसकी सूचना राजस्व विभाग के तहसील प्रशासन को भी दी गई है। मौके पर हल्का लेखपाल आये थे। हमारी शासन प्रशासन से यही मांग है कि ऐसे हालात में हमारी मदद की जाये।
उक्त संबंध में हल्का लेखपाल सुनील कुमार सिंह का कहना है कि जांच के लिए मौके पर गया था। जांच रिपोर्ट बनाकर भेजा जा रहा है। नियमानुसार जो भी मदद मिलना है। पीड़ित परिवार को दिलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *