विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी- नगर पंचायत बढ़नी में दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी पर्व को लेकर शनिवार देर सायं चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि ने साफ-सफाई हेतु व्यवस्था अपने हाथों में लिया। नगर पंचायत बढ़नी के विभिन्न वार्डों के दुर्गा पूजा के पण्डालों को लेकर चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने सभी सफाईकर्मियों द्वारा सुचारू रूप से सड़कों, गलियों सहित नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था अपने हाथों में ले लिया। इस दौरान चेयरमैन सुनील अग्रहरि सहित सफाईकर्मी मौजूद रहें।