विश्व सेवा संघ जिला संवाददाता
सिद्धार्थनगर – चकबन्दी विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ज्ञान प्रकाश की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर0 ने निर्देश दिया कि जिन ग्रामो में चकबन्दी चल रही है उन गांवों में धारा 52 की कार्यवाही पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 03 माह में 05 ग्राम पंचायतों में चकबन्दी का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। जिलान गांवों में लोग चकबन्दी का विरोध कर रहे है वहां पर उपजिलाधिकारी के स्तर से वार्ता कर चकबन्दी का कार्य कराये। जिलाधिकारी ने मेडिकल बोर्ड का गठन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चकबन्दी के दौरान भूमि की मालियत सही दर्ज करे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 05 वर्ष एवं 03 वर्ष से अधिक पुराना वाद लम्बित नही होना चाहिए। निरन्तर सुनवाई कर निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर सरकार के नाम से दर्ज कराये।जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सी0ओ0 चकबन्दी स्तर के अधिकारी बगैर जिलाधिकारी की अनुमति के अवकाश स्वीकृत नही किया जाये।