चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहारि ने एयर इंडिया विमान हादसे में ब्यक्त की शोक संवेदना
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर नगर पंचायत बढ़नी के चेयरमैन सुनील कुमार अग्रहरि ने शोक सम्वेदना व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद, गुजरात में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की हृदयविदारक घटना ने सम्पूर्ण राष्ट्र को गहरे शोक में डुबो दिया है। यह अत्यन्त स्तब्ध और पीड़ादायक क्षण है। जब एक यात्री विमान भयावह दुर्घटना का शिकार हुआ, जिसमें कई यात्री, पायलट और चालक दल के सदस्य सवार थे। वहीं दुःखद यह है कि विमान, एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया, जिससे वहां मौजूद कई इंटर्न डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टूडेंट्स की भी असमय मृत्यु हो गई और अनेक लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरी ने कहा कि इस भीषण हादसे की विज़ुअल्स देखना पीड़ादायक है और जो क्षति हुई है, वह अपूरणीय है। यह न केवल परिवारों बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरा आघात है। हम दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी सम्वेदना प्रकट करते हैं। यह क्षण हर भारतीय के लिए अत्यन्त दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सभी पीड़ित परिवारों को धैर्य और शक्ति प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।