विश्व सेवा संघ संवाददाता
शिव रतन यादव
पचपेड़वा – विकास खंड पचपेड़वा क्षेत्र के मजगवां गांव में रविवार को एसबीआई फाउंडेशन के तहत संजीवनी क्लीनिक मोबाइल मेडिकल युनिट का पंख एनजीओ के साथ शुभारंभ किया गया।जिसमें पचपेड़वा ब्लाक के करीब बीस गांव सम्मिलित हैं। मिली जानकारी अनुसार संजीवनी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की जरूरत को देखते हुए गांव में मेडिकल युनिट चलाई जा रही है। जिसमें ग्रामीणों को निशुल्क जांच और दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिकल युनिट में कुल छः लोगों की टीम गठित है। जिसमें डॉ अभय पान्डे व ज्ञान प्रकाश सिंह फार्मासिस्ट, संजय यादव लैब टेक्नीशियन, सुनील जायसवाल पायलट धनंजय सोनू, विक्की सिंह राना डिसिटिक कोआर्डिनेटर आदि लोग मौजूद रहे। जहां करीब दो दर्जन लोगों का जांच कर दवा उपलब्ध कराई गई है।