नेपाल अर्घाखांची के भुवनपाटा में यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त,चार की मौत,दो दर्जन से अधिक घायल विश्व सेवा संघ न्यूज टीम बढ़नी- नेपालअर्घाखांची के भुवनपाटा में बुधवार देर शाम हुई बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। तथा 27 लोग घायल हुए हैं। अर्घाखांची स्थित जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस निरीक्षक बिष्णु प्रसाद पौडेल ने बताया कि सीतापुर के शितागंगा नगर पालिका-2 के भुवनपाटा में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई।दुर्घटना में रूपन्देही बुटवल उपमहानगरपालिका-8 की 55 वर्षीय जमुना बस्याल, पश्चिम भुमही, नवलपरासी की 45 वर्षीय उमा नेउपाने और पश्चिम बरदाघाट के 45 वर्षीय चालक मदन कुमार बिक की मौत हो गई। मृतकों में से एक का नाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। घायलों में से छह को इलाज के लिए लुम्बिनी प्रांतीय अस्पताल भेजा गया है। अन्य घायलों का इलाज थड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बस गोरसिंगे-संधिखरका सड़क खंड पर सूपा मंदिर के दर्शन के बाद नवलपरासी लौट रही थी, अचानक उसका नियंत्रण खो गया और वह सड़क से लगभग 25 मीटर नीचे गिर गई।दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए नवलपरासी पश्चिम बरदाघाट नगरपालिका-12 निवासी संतोष कडेल 36 वर्ष, अमर कंडेल 4 वर्ष, अरुण भट्टराई 19 वर्ष, आशीष अधिकारी 31 वर्ष, लक्ष्मी अधिकारी 27 वर्ष, अंदा अधिकारी 4 वर्ष तथा अयांस अधिकारी 14 वर्ष को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थड़ा में सामान्य उपचार के बाद बुटवल लुम्बिनी प्रांतीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।अन्य घायलों का इलाज थड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *