ब्लाक मुख्यालय बढ़नी में शौचालय की साफ सफाई, पीने का पानी, फरियादियों के बैठने की सुविधाएं नदारद
स्वच्छ भारत मिशन को लगा रहे पलीता, रंगाई पुताई के आभाव में कई भवन चुके हैं खंडहर —

ब्लाक मुख्यालय बढ़नी में जगह – जगह लगा गंदगी का अंबार, खुले में शौच करने को मजबूर फरियादी
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी आफिस कार्यालयों के सार्वजनिक जगहों पर शौचालय, पीने का पानी, लोगों को बैठने की व्यवस्था करने का दिशा-निर्देश जारी कर रही हैं। वही दूसरी तरफ सिद्धार्थ नगर जनपद के ब्लाक मुख्यालय बढ़नी में इस अभियान का कोई असर नही दिख रहा है। इस वक्त जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। खंड विकास अधिकारी व पंचायत सहायक कार्यालय के बगल बना हुआ सार्वजनिक शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है,और शौचालय भी गंदगी से कराह रहा है। जगह जगह झाड़ियां उगें होने के साथ ही रंगाई पुताई के आभाव में कई भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। ब्लाक मुख्यालय पर आने जाने वाले ग्राम प्रधानों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अपनी फरियाद लेकर आए हुए फरियादियों के लिए बैठने व पानी पीने का कोई ख़ास इंतजाम नही दिख रहा है।


वही कई ग्राम प्रधान व फरियाद लेकर आये लोगों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि ब्लाक मुख्यालय पर जगह जगह गंदगी होने से दिन में भी मच्छर काटते रहते हैं। पानी खरीद कर पीना पड़ता है। और कई भवन खंडहर हो चुके हैं जिससे पानी टपक रहा है। इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लोगों ने उच्चाधिकारियों से निरीक्षण कर व्यवस्था को ठीक कराये जाने की मांग की है। जबकि पूर्व में इस तरह खबरें प्रकाशित हो चुकी है।


उक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह का कहना है कि जो भी समस्या है। उसे ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *