बढ़नी क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई ज्योतिबाफुले व डा०भीमराव अंबेडकर जयंती
हजारों लोगों ने रैली निकालकर किया विचार गोष्ठी का आयोजन
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- विकास खंड बढ़नी क्षेत्र में 14 अप्रैल दिन सोमवार को ज्योतिबा राव फुले की 131वीं व
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े ही उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई गई। जिसमें नगर पंचायत बढ़नी अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रहरि ने बस स्टाप चौराहे पर डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए लोगों को संबोधित कर बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला। बढ़नी क्षेत्र में धनौरा बुजुर्ग, डढ़ऊल, घरुआर, मधवानगर, मुड़िला, बढ़नी ,ढेकहरी , जियाभारी , खुरहुरिया, ढेबरुआ, खजुरिया शर्की, रामनगर आदि ग्राम पंचायतों से निकाली गई प्रभात फेरी में हजारों लोगों ने भाग लिया। जो एक विशाल रैली के रुप में सैकड़ों गाड़ियों के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे” के नारे लगाते हुए बढ़नी- पचपेड़वा मार्ग से होते हुए नगर पंचायत बढ़नी बाजार के कबीर पिक्चर पैलेस के पास मुड़िला में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर अपना अपना विचार व्यक्त किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र कुमार भारती ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। बाबा साहेब ने अपना जीवन समाज में पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित किया। वे एक महान समाज सुधारक और विधि विशेषज्ञ थे, जिन्होंने भारतीय संविधान की रचना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें उनके कार्यों के लिए 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। बाबा साहब भारतीय संविधान के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।उन्होंने दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया था। उन्होंने अपने कई अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण किया था।

वहीं ग्राम पंचायत दुधवनिया बुजुर्ग के पास समाजसेवी गणेश राज विश्वकर्मा व भाजपा नेता पप्पू पाठक द्वारा सभी अतिथियों के लिए जलपान का व्यवस्था कराया गया था। जहां सैकड़ों लोगों ने जलपान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिवचंद भारती ने किया।


उक्त अवसर पर डा० तौसीफ खान, डॉ एस एन सोनकर, नसीम अहमद, पंकज चतुर्वेदी, सागर पाठक, ग्राम प्रधान राधेश्याम शर्मा,अलीमुल्लाह, मंगेश यादव, अनुज कुमार उर्फ गोलू चौधरी, राजकुमार, दिलीप गौतम, पप्पू प्रसाद, विरेन्द्र कुमार, राजू गौतम, सुभाष टाइगर, बासुदेव कसौधन, राम राज कनौजिया, विजय गौतम, प्रमोद कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *