सांसद जगदंबिका पाल ने डीआरएम गौरव अग्रवाल को भेजा पत्र

सांसद ने डीआरएम को रेलवे गेट सं0-88 अथवा उसके समीप अण्डरपास का निर्माण कराने का किया अनुरोध
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने नगर पंचायत बढ़नी की जनता के मांग पर मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वोंतर रेलवे लखनऊ गौरव अग्रवाल को पत्र भेजकर ध्यान आकर्षित किया है। सांसद पाल ने पत्र के माध्यम से बताया कि संसदीय क्षेत्र 60 डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में स्थित नगर पंचायत बढनी बाजार के मोहल्ला बढनी खास वार्ड सं0-7 व मोहल्ला लोहियानगर वार्ड सं0-3 की तरफ आकृष्ट कराना चाहूंगा कि नगर पंचायत बढनी के उक्त दोनों वार्डोंं के बीचोंबीच रेलवे ट्रैक है। उक्त दोनों वार्डों की घनी आबादी लगभग 10000-11000 है। उक्त आबादी के आवागमन हेतु पहले रेलवे गेट संख्या-88 था, जिसे अब रेलवे विभाग द्वारा बन्द कर दिया गया है, जबकि दोनों वार्डों में अस्पताल, विद्यालय व अन्य महत्वपूर्ण संस्थान स्थित है। दोनों तरफ के लोगों का हमेशा आवागमन बना रहता है। वर्तमान समय में रेलवे गेट संख्या 88 बन्द होने के कारण स्थानीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ऐसी दशा में मानवीय आधार पर जनता की परेशानियों को देखते हुए पूर्व में स्थित रेलवे गेट संख्या-88 अथवा उसके समीप अण्डरपास का निर्माण किया जाना जनहित में आवश्यक है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि जनता की परेशानियों को देखते हुए पूर्व में स्थित रेलवे गेट संख्या-88 अथवा उसके समीप अण्डरपास का निर्माण कराने का मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *