24 दिसंबर से आने वाले नववर्ष के 20 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- आदर्श नगर पंचायत बढ़नी रेलवे स्टेशन के पास बढ़नी- दुबई सिटी महोत्सव मेले का शुभारंभ बीते बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रहरि ने करते हुए कहा कि मेले का आयोजन नगर वासियों के लिए किया गया है। अभी तक जो लोग बाहर जाकर मेला देखते थे और आनंद लेते थे वह आनंद अब यहां भी उठा सकेंगे। बच्चों के मनोरंजन व कई तरह के झूले भी लगे हुए हैं।

मेला आयोजक समी हुसैन ने बताया की यह मेला 24 दिसंबर से शुरू होकर आने वाले 20 जनवरी 2025 तक चलेगा। जो दिन में दोपहर एक बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। जिसमें बुर्ज खलीफा, ट्रवीन टावर, स्टेचू आफ लिबर्टी दुबई थीम, मौत का कुआ आदि चीजें देखने के लिए एवं सेल्फी पाइंट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे व किसी तरह के विवाद से बचाव हेतु लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जगह जगह बाउंसर आदि लोगों को लगाया गया है।

मेले में आने वाले लोगों को खाने पीने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिसमें कई तरह की दुकानें लगी हुई है। गर्म कपड़ों की सेल लगी हुई है। तमाम तरह के घरेलू सामान दस रुपए में मिल रही है। इसके अलावा भी कई तरह के सामान महिलाओं के लिए कास्मेटिक व बच्चों के खिलौने आदि उचित मूल्य में उपलब्ध है।
