विश्व सेवा संघ, संवाददाता
विकास द्विवेदी
बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के उद्देश्य से उप निरीक्षक सूरज कुमार राणा को मीडिया सेल से बौण्डी का थानाध्यक्ष बनाया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के बशीरगंज व सिविल लाइन पुलिस चौकियों पर नये प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए सिविल लाइन पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी को नगर कोतवाली स्थानांतरित किया है। वहीं कोतवाली देहात के वरिष्ठ उप निरीक्षक सर्वजीत गुप्ता को प्रभारी चौकी बशीरगंज और उप निरीक्षक अजेश कुमार को कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी सिविल लाइन की जिम्मेदारी सौंपी है।