ढेबरुआ थाना क्षेत्र के भरौली गांव का बताया जा रहा मामला
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- ढेबरूआ थाना अंतर्गत भरौली गांव के रहने वाले पीड़ित जयप्रकाश पाठक पुत्र स्व0 रामसूरत पाठक ने थाने पर एक तहरीर देकर बढ़नी बार्डर स्थित एसएसबी कैम्प के बगल में शिव मन्दिर के सेवादार पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नशा तस्करी के लिए सेवादार के द्वारा मेरे पुत्र शिवेन्द्र पाठक को गिरफ्त में लेकर कहीं गायब कराने की बात कही जा रही है।दिये गये शिकायती पत्र के अनुसार पीड़ित जयप्रकाश पाठक ने बताया कि मेरा पुत्र 23 बर्षीय शिवेन्द्र पाठक को पिछले कुछ माह से बढ़नी में स्थित शिव मन्दिर के पुजारी बालकदास (जो मादक पदार्थ की तस्करी का आरोपी है) ने मेरे पुत्र को गुमराह करके नशे का आदी बना दिया है। बीते रविवार को शाम के समय मेरा पुत्र शिवेन्द्र पाठक बालकदास के पास गया था। उन्होंने ने मेरे पुत्र को गिरफ्त में लेकर कहीं गायब करा दिया है। उनका मोबाइल नं0-915163178 है। प्रार्थी को आशंका है कि आरोपी मेरे पुत्र का इस्तेमाल नशे के कारोबार को कार्य कराना चाहता है। जब से मेरा पुत्र उनके पास गया है। तभी से प्रार्थी व प्रार्थी के पत्नी के मोबाइल पर निम्न मो0 नं0- 8374564757, 7207699668 व 9128909693 से कॉल कर विभिन्न स्थानों पर पहुंचने की सूचना दी जा रही है। पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष ढेबरूआ को शिकायती पत्र देते हुए पुत्र को सकुशल बरामद कर न्याय की गुहार लगाई है।वहीं उक्त मामले में आरोपित बालक दास का कहना है कि उस युवक से हमारी कोई खास जान पहचान नही थी, बहुत पहले एक बार मुलाकात हुई थी, हमारे मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कोई भी जांच करवा सकता है।उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ढेबरुआ सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर बढ़नी चौकी इंचार्ज को दिशा- निर्देशित किया गया है। जांच में मामला सत्य पाये जाने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।