न० पं० बढ़नी के व्यापारियों ने बंद रखा दुकान , जनता ने किया विरोध प्रदर्शन, भगदड़ मचने से कुछ लोग हुए चोटिल सोसल मीडिया पर वायरल
दो समुदायों के बीच माहौल बना तनाव पूर्ण , एएसपी एसडीएम,सीओ सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके तैनात , शांति व्यवस्था कायम
चेयरमैन सुनील अग्रहरि व नगर की जनता ने मिलकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, जनता से की शांति की अपील
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
बढ़नी- सिद्धार्थ नगर जनपद के ढेबरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत बढ़नी कस्बे में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म व छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया था। स्थानीय पुलिस उक्त मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट हुई थी,जिसे बाद मे बीते शुक्रवार को मुड़िला सरयू नहर से गिरफ्तार कर पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ढेबरुआ पुलिस ने न्यायालय के समछ पेश कर जेल भेज दिया था। मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया था।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा रविवार की सुबह हाथों में बैनर पोस्टर लेकर दुकानें बंद करने की अपील करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें आरोपी निसार कुरैशी वार्ड नंबर 4 भट्ठा मोहल्ला कस्बा बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर निवासी के घर पर बुलडोजर चलायें जाने के साथ ही फांसी दिलाये जाने की मांग कर रहे थे। जिससे कुछ जगहों पर झड़प भी हो गई थीं, साथ ही कुछ लोगों द्वारा ईट पत्थर चलने की बातें कही जा रही है। जिसमें कुछ लोगों को चोटें आईं हैं। जिसका कई बीडीओ भी सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा स्थिति को काबू में करने के लिए सख्ती बरते जाने पर भगदड़ मच गई थी। फिलहाल मौके पर प्रशासन के उच्चाधिकारी एएसपी, एसडीएम,सीओ सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके तैनात है। जिससे स्थिति काबू में है। वहीं हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व रामलीला समिति के प्रबंधक भानू प्रताप सिंह का कहना है कि मुस्लिम समाज द्वारा हिन्दू आस्था के खिलाफ कई तरह की अनैतिक कार्य किया जा रहा है। जिससे हिंदू जनमानस काफी आहत हैं। पीड़ित परिवार भी काफी डरा सहमा हुआ है। उसे सुरक्षा देते हुए,ऐसे मामलों में प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई किये जाने की जरूरत है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार पाण्डेय का कहना है कि अभी बाजार बंद है ।और लोगों द्वारा सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रहरि का कहना है कि उक्त संबंध में प्रशासन को उचित कार्रवाई हेतु एक ज्ञापन दिया गया है। और नगर की जनता से हमारी अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्रि त्यौहार मनायें।उक्त संबंध में शोहरतगढ़ एसडीएम चन्द्रभानू सिंह का कहना है कि माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन मौके पर मौजूद है। और लोगों से दुकानें खोलें जाने की अपील की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही दुकानें खुलनी शुरू हो जायेंगी। और सब कुछ सामान्य हो जायेगा।