बढ़नी कस्बे का निरीक्षण कर रामलीला मैदान में पटाखे की दुकानों को लेकर पुलिस प्रशासन ने लिया जायजा –
चेयरमैन सुनील अग्रहरी के पहल पर, रामलीला मैदान में पटाखे की दुकान लगाने की उम्मीद —
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- नगर पंचायत बढ़नी के चट्टी बाजार में काफी भीड़ भीड़ की वजह से पटाखे की दुकानों को खाली मैदानों में लगाने के लिए प्रशासन द्वारा कहा गया था। जिसमें बैठक के दौरान गांधी आदर्श विद्यालय के पास एक खाली पड़े मैदान में लगाने के लिए विचार विमर्श किया गया था। जो मेन बाजार से दूर आउट जगह पर होने के कारण व्यापारी मायूस नजर आ रहे थे और दुकानों को लेकर असंमजस में पड़े हुए थे। जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रहरि के पहल पर पुलिस प्रशासन द्वारा रामलीला मैदान का मौका मुआयना कर सुरक्षा के लिहाज जायजा लिया गया है। जो मेन बाजार से करीब में है और लोगों को आने जाने के लिए चारों तरफ रास्ता व सुविधाजनक है।
उक्त संबंध में क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार राय का कहना है कि सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दोनों जगहों पर जाकर देखा गया है । जिसमें रामलीला मैदान भी जगह ठीक ठाक दिखाई दे रहा है। बाकी एसडीएम साहब की जैसी अनुमति होगी उनके दिशा-निर्देशों का पालन कराया जायेगा।
उक्त अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी बढ़नी अनूप कुमार मिश्र , हे०का०सत्येन्द्र कुमार मौर्य, चेयरमैन सुनील कुमार अग्रहरि,रामराज कन्नौजिया, बृजेश अग्रहरि, ध्रुव कुमार चतुर्वेदी, आदि लोग मौजूद रहे।
