अवैध पटाखे के साथ एक युवक को ढेबरुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार –
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी का मामला –
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- सोमवार को उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र (चौकी प्रभारी बढ़नी) थाना ढेबरुआ जनपद सि0नगर की लिखित फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 160/2024 धारा 5/9(b) विस्फोटक अधिनियम बनाम विशेष कुमार पुत्र स्व0 जयप्रकाश साहू उम्र करीब 28 वर्ष साकिन वार्ड नं0 10 गोला बाजार कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सि0नगर जिनके पास से 35 किग्रा पटाखा भिन्न भिन्न तरह का पुलिस द्वारा बरामद किया गया है । मिली जानकारी अनुसार आरोपी के खिलाफ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई थी।
