देश में सड़कों का जाल बिछाने में वाजपेई का महत्वपूर्ण योगदान – डा० पवन मिश्रा

विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेन्दु त्रिपाठी

भारतीय जनता पार्टी के भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती पर बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान उनके द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत प्रधानमंत्री सड़क पर पद यात्रा निकाली गयी एवं महला चौराहे पर चौपाल किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी एक आदर्श राजनेता थे। वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 26 राजनीतिक दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई। वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने। वे अपने जीवन के प्रारम्भिक दिनों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे। अटल बिहारी वाजपेयी अपनी वक्तृत्व कला के लिए प्रसिद्ध थे। मुख्य वक्ता प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा० पवन मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को युग पुरुष बताते हुए उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य, विदेश नीति, भारत को परमाणु शक्ति बनाने का उल्लेख किया। और उन्होंने कहा देश में सड़कों का जाल बिछाने में एवं देश को आगे बढाने में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, डॉ पवन मिश्रा,शिवशक्ति शर्मा,राधेश्याम मिश्रा, उमाकांत शुक्ला, कृष्णा वर्मा,अभिषेक चौधरी,बाल मुकुंद,रामानंद मिश्रा, राजन शुक्ला,राजन गोस्वामी,पप्पू शुक्ला, आशुतोष,अरविन्द चौधरी,महातम चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *