पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और देश की सलामती के लिए आज जुमा की नमाज़ के बाद हल्लौर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में विशेष दुआ कराई गई।
विश्व सेवा संघ, हल्लौर (सिद्धार्थनगर)।
पेश इमाम मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी साहब ने नमाज़ियों को संबोधित करते हुए देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ की और मुल्क की हिफाज़त के लिए सेना की कोशिशों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर सरहद पर देश को नौजवानों की ज़रूरत पड़े, तो हर हिन्दुस्तानी युवा को तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की हर कोशिश का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मौलाना ज़ैदी ने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्रसेवा को सर्वोपरि रखें और हर स्तर पर देश की हिफाज़त में अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहें।
नमाज़ और दुआ के दौरान मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने सेना की जीत और देश की सुरक्षा के लिए अल्लाह से रहमत की दुआ मांगी।